चालू चीनी सीजन 2020-21 : ISMA ने बताया चालू सीजन के पहले चीनी उत्पादन में हुई इतनी वृद्धि

चालू चीनी सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में इस समय पूरे देश में 408 चीनी मिलों में पेराई चल रही है. सीजन के पहले दो महीनों 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 42.90 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है.
पिछले सीजन में समान अवधि में 309 चीनी मिलों में 20.72 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था. इस प्रकार चालू सीजन के पहले दो महीनों में चीनी उत्पादन में 107 परसेंट की वृद्धि रही है. भारतीय शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने एक बयान में ह बात कही है.
गन्ने की शीघ्र कटाई के कारण बढ़ा उत्पादन
ISMA के मुताबिक, चालू सीजन में 22.18 लाख अधिक चीनी की उत्पादन हो चुका है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार गन्ने की शीघ्र कटाई के कारण चीनी के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है. ISMA के मुताबिक, चालू सीजन में चीनी उत्पादन 2018-19 के पेराई सीजन जैसा रहा है. तब 418 चीनी मिलों में 40.69 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था. ISMA का बोलना है कि इथेनॉल के लिए गन्ने के जूस और B-मोलासिस के डायवर्जन के बावजूद इस बार रिकॉर्ड चीनी उत्पादन हुआ है.
उत्तर प्रदेश में 12.65 लाख टन चीनी की उत्पादन
उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर तक 111 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई चल रही है. इस दिनांक तक प्रदेश में 12.65 लाख टन चीनी की उत्पादन हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश की 28 मिलें इथेनॉल के लिए B हेवी मोलासिस या गन्ने के जूस को डायवर्ट कर रही हैं. पिछले वर्ष समान अवधि में 18.20 मिलें ही B हेवी मोलासिस या गन्ने के जूस को डायवर्ट कर रही थीं.
महाराष्ट्र में 158 चीनी मिलों में हो रहा उत्पादन
महाराष्ट्र में 30 नवंबर तक 158 चीनी मिलों में उत्पादन हो रहा है. इस अवधि में इन मिलों में 15.72 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है. पिछले सीजन में समान अवधि में 71 मिलों ने 1.38 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था. गन्ने की शीघ्र कटाई और उपलब्धता के कारण इस सीजन में महाराष्ट्र में अधिक चीनी की उत्पादन हुआ है. प्रदेश में मौजूदा समय में 55-60 चीनी मिलें B हेवी मोलासिस या गन्ने के जूस को डायवर्ट कर रही हैं.
कर्नाटक में 11.11 लाख टन चीनी का उत्पादन
चालू पेराई सीजन के पहले दो महीनों में कर्नाटक में 63 चीनी मिलों ने 11.11 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है. पिछले वर्ष समान अवधि में 60 मिलों ने 5.62 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था. गुजरात में 15 चीनी मिलों ने 1.65 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है. पिछले वर्ष समान अवधि में 62 हजार टन चीनी का उत्पादन हुआ था. अन्य राज्यों में की करीब 61 चीनी मिलों में 1.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. पिछले वर्ष समान अवधि में अन्य राज्यों की 53 चीनी मिलों ने 1.64 लाख चीनी का उत्पादन किया था.