Sara Ali Khan ने शेयर की मां की जवानी के दिनों की तस्वीर, शक्ल देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी शक्ल अपने माता-पिता या भाई-बहन से हूबहू मिलती है। कई की शक्लें तो इतनी मिलती हैं कि एक बार तो कोई भी धोखा खा जाता है। कुछ ऐसा ही सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह के साथ भी है। सारा और उनकी मां अमृता की शक्ल काफी मिलती है। वहीं अमृता सिंह की पुरानी तस्वीरों से सारा के लुक्स को कई बार कम्पेयर किया जा चुका है। इसी बीच अब एक बार फिर अमृता की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल काफी चर्चा में बनी हुई है। इस तस्वीर में पर न सिर्फ सारा के फैंस बल्कि खुद एक्ट्रेस ने हैरानी जताई है कि क्या वह मां जैसी हैं?
एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां अमृता सिंह की एक तस्वीर शेयर की है। ये फोटो अमृता के किसी सरकारी डॉक्यूमेंट की लग रही है। इस फोटो के नीचे उनके सिग्नेचर दिख रहे हैं। साथ ही कुछ पर्सनल डीटेल भी है। सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए अपना वजन काफी कम किया है। ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनकी तुलना मां अमृता सिंह से की जाती थी। वहीं जब उनकी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं तब सारा को उनकी मां अमृता की जीरोक्स कॉपी कहा जाता था।
हाल ही में सारा अली खान ने सिंडरेला लुक की कई तस्वीरें शेयर की थीं। सारा ने यह ड्रेस हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान पहनी थी, लेकिन उन्होंने इसकी तस्वीरें बाद में फैंस के बीच शेयर किया था। सारा की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया गया था। सारा ने अपनी प्रिंसेस वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'सिंडरेला स्टोरी'। वहीं सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में हेयर और मेकअप टीम को भी शुक्रिया कहा था, जिन्होंने उन्हें सिंडरेला वाला लुक देने के लिए काफी मेहनत की थी। इस तस्वीरों पर सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके दोस्त और सेलेब्स भी उनकी तारीफ की थी।