मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने किया अलर्ट जारी

मंकीपॉक्स जिसको लेकर अब तक हम केवल खबरों में सुन रहे थे, जो 78 राष्ट्रों में कहर बरपा चुका है। जिसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी कर दिया है | अब इस बार इसकी एंट्री हिंदुस्तान में भी हो चुकी है। भारत में अब तक कुल मिलाकर 4 मुद्दे सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग के ऑफिसरों सहित आम जनता को भी अलर्ट रहने के लिए बोला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबित मंकीपॅाक्स को हल्के में लेने की एकदम आवश्यकता नहीं है। क्योंकि ये एक बहुत ही घातक और जानलेवा रोग है। इसको फैलने के भी कई कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताए हैं। आइये जानते हैं आखिर मंकीपॅाक्स को आम आदमी कैसे पहचानें?
कैसे पहचाने मंकीपॉक्स के लक्षणों को ?
मंकीपॅाक्स को निम्न लक्षणों से पहचाना जा सकता है। जैसे तेज बुखार आना, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, ठंड लगना , थकावट, त्वचा का फटना, शरीर में रैशेज, गला खराब होना, बार बार खांसी आना, सुस्ती आना , खुजली की परेशानी आदि लक्षण इसके मुख्य हैं। डॉक्टरों के अनुसार संक्रमित के संपर्क में आने से बचें, रोगी को छूने से बचें, जानवरों से दूर रहे इनसे भी खतरा है, पालतू जानवर संक्रमित है तो 30 दिन क्वॉरेंटीन रखें, मीट को अच्छे से पका कर ही खाएं खतरा कम होगा, साफ सफाई का ख्याल रखें साबुन से हाथ धोते रहें,
डरे नहीं ,ये करें
आशंका होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, घर पर आराम करें और पानी अधिक से अधिक पिएं, हल्का खाना खाए और ढीले कपड़े पहन कर रहे, दानों से तरल पदार्थ निकल रहा हो तो कॉटन से साफ करें, यदि बुखार जैसा लग रहा है तो नहाने से परहेज करें। आपको बता दें कि जैसे ही मंकीपॅक्स की संख्या हिंदुस्तान में 1 से 4 हुई है। वैसे ही स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूलने प्रारम्भ हो गए हैं। विभाग भी अपनी ओर से जनता को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है।