पानी का स्तर कम निवासियों को हो रही परेशानी

दिल्ली जल बोर्ड के आग्रह के बावजूद हरियाणा ने यमुना नदी में पूरा पानी छोड़ना प्रारम्भ नहीं किया. वजीराबाद बैराज में अभी भी पानी का स्तर करीब तीन फीट कम है
इस कारण दिल्ली जल बोर्ड के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र पूरी क्षमता से नहीं चल रहे हैं. नतीजतन नयी दिल्ली समेत दिल्ली के करीब 30 प्रतिशत क्षेत्र के निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक हरियाणा से यमुना नदी में शुक्रवार को भी पर्याप्त पानी नहीं आया. शुक्रवार को वजीराबाद बैराज में पानी के सामान्य स्तर 674.50 फीट की तुलना में 671.80 फीट रह गया है. इस कारण बैराज से जुड़े वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र पूरी क्षमता से नहीं चल रहे हैं.
उधर इन तीनों संयंत्रों से जुड़े नयी दिल्ली, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, समेत कई इलाकों में शुक्रवार को पेेयजल आपूर्ति काफी कम दबाव से हुई.