मुंडका आग में 50 फीसदी से अधिक झुलसे

नयी दिल्ली. मुंडका आग में घायलों को देर रात एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. जानकारी मिली है कि घायलों में कुछ 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं जिनका इलाज बड़े हॉस्पिटल में हो सकता है. एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल के पास दो बड़ी बर्न यूनिट हैं. इसलिए घायलों को वहां भेजा गया है. जानकारी यह भी मिली है कि मुंडका आग में देर रात तक घायलों को पांच अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनमें एम्स और सफदरजंग के अतिरिक्त डीडीयू अस्पताल, संजय गांधी और रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल शामिल है. सफदरजंग हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक उनके यहां देर रात एक 26 वर्षीय पुरुष को लाया गया है जिसकी हालत गंभीर है. यह काफी झुलस गया है. नयी दिल्ली स्थित डाक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) पहुंचे मुंडका निवासी किशन ने बताया कि वे मूल रूप से यूपी के बलिया निवासी हैं. उनकी पत्नी गीता गोदाम में आरओ पैक करने का काम करती थी. घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उनके साथ एक स्त्री जया हैं जो अपनी तीन बहन प्रीति, अनु और मधु की तलाश में है